Test Records: टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. 15 से 19 मार्च के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. वहीं भारत ने 1932 में सीके नायडू की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था. आज हम आपको बताते हैं टेस्ट क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड्स और अद्भुत आंकड़े.


सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं. सचिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 15,000 का आंकड़ा नहीं छू सका है.


वहीं टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है. लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में नाबाद 400 रन बनाए थे.


वहीं टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के एक दिन में 309 रन बनाए हैं. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ एक दिन में तिहरा शतक नहीं लगा सका है.


सबसे ज्यादा टेस्ट शतक


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के ही नाम है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक लगाए हैं.


वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 12 दोहरे शतक लगाए हैं.


इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में अब तक सिर्फ ब्रैडमैन, लारा, सहवाग और गेल ही दो तिहरे शतक लगा सके हैं. हालांकि, अभी तक टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज़ दोनों पारी में दोहरे शतक नहीं लगा सका है.


सबसे ज्यादा चौके और छक्के लगाने का रिकॉर्ड


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ब्रैंडन मैकुलम के नाम है. मैकुलम ने टेस्ट में 107 छक्के लगाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने टेस्ट में 2058 चौके लगाए हैं.


सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है. मुरली ने टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं.


वहीं टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले और जिम लेकर के नाम है. ये दोनों गेंदबाज़ टेस्ट की एक पारी 10-10 विकेट ले चुके हैं.


टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा (532) कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है. वहीं सबसे ज्यादा डिस्मिसेल्स (555) का रिकॉर्ड भी बाउचर के ही नाम है.


टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा और सबसे कम रन


टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. श्रीलंका ने 1997 में भारत के खिलाफ 952 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड (903) है.


टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ


टेस्ट के कुछ अन्य बड़े रिकॉर्ड्स


टेस्ट में सबसे ज्यादा (200) मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.


वहीं बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (109) टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के नाम है. स्मिथ के अलावा किसी ने भी बतौर कप्तान 100 टेस्ट नहीं खेले हैं.


टेस्ट में किसी भी विकेट लिए सबसे बड़ी साझेदारी (624) का रिकॉर्ड महेला जयावर्धने और कुमार संगाकारा के नाम है.


टेस्ट में सबसे ज्यादा (68) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.


ये भी पढ़ें- 


IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने बताया- कैसे पिता के निधन के बाद विराट कोहली ने की उनकी मदद


IND vs AUS: पिता के निधन के बाद केवल एक शब्द बोलकर रोते रहते हैं मोहम्मद सिराज, भाई से किया है ये वादा