Boxing day test: 'बॉक्सिंग डे' का नाम सुनते ही लगभग हर किसी के ज़ेहन में बॉक्सिंग खेल का नाम आता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉक्सिंग डे का इस खेल से कोई रिश्ता नहीं है. दरअसल, क्रिसमस (25 दिसंबर) के अगले दिन को दुनिया के कई हिस्सों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है. क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया हर साल इस दिन टेस्ट मैच की शुरूआत करते हैं और उसे 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया इस दिन मेलबर्न में ही टेस्ट मैच खेलता है.


'स्टीफ़ंस डे' के नाम से भी जाना जाता है 'बॉक्सिंग डे'


वेस्टर्न क्रिश्यनिटी के लिटर्जिकल कैलेंडर में बॉक्सिंग डे, क्रिसमस डे का दूसरा दिन होता है और इसे सैंट स्टीफ़ंस डे भी कहा जाता है. आयरलैंड और स्पेन के कैटेलोनिया में इसे सैंट स्टीफ़ंस डे के रूप में ही मनाया जाता है.


जानिए कैसे पड़ा बॉक्सिंग डे नाम


26 दिसंबर के दिन का नाम बॉक्सिंग डे कैसे पड़ा इसे लेकर कई कहानियां हैं. ऑक्सफ़ोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी इस दिन को साल 1830 और ब्रिटेन से जोड़ती है, जिसमें कहा गया है कि ये क्रिसमस के दिन के बाद सप्ताह का पहला दिन होता है.


इसमें कहा गया है कि ये छुट्टी का दिन होता है, जिसमें अलग-अलग जगह काम करने वाले लोगों को क्रिसमस-बॉक्स मिलता है. इसी बॉक्स की परम्परा से संभवत: बॉक्सिंग डे नाम बना है.


ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में ही खेलता है बॉक्सिंग डे टेस्ट


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम हर साल 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेलता है और इस टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट के नाम से जाना जाता है. इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से इसी दिन दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, जिसे बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जा रहा है. पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत से ही बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला था.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण अफ्रीका भी हर साल इसी दिन बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलती है. इस साल वो श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलेगी. वहीं पिछले साल उसने पाकिस्तान से इस दिन टेस्ट मैच खेला था.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऋषभ पंत और केएल राहुल की बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी तय, पृथ्वी शॉ समेत इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी


'विराट सेना' की शर्मनाक हार देख फैन ने सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर ने कहा- 'ऑस्ट्रेलिया टीम को घर लेकर आएंगे'