2007 T20 World Cup Winner Players: टी20 वर्ल्ड की शुरुआत इस महीने होने वाली है. इस साल टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें भरपूर तैयारियां कर रही हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में 23 अक्टूबर से करेगी. हालांकि आपको इस वर्ल्ड कप से पहले बता दें कि भारतीय टीम 15 साल पहले टी20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुकी है.
दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन में चैंपियन रही थी. वहीं भारत को टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले उस टीम के कई खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं तो कई प्लेयर्स कमेंट्री में अपना जलवा बनाए हुए हैं. आज हम आपको बताएंगे कि वह खिलाड़ी अभी क्या कर रहे हैं जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग टीम में भारतीय टीम का हिस्सा थे.
महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप समेत क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में चैंपियन बनाने वाले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को संन्यास ले लिया था. हालांकि वह अभी आईपीएल में खेलते नजर आते हैं. वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं.
गौतम गंभीर
2007 टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2016 में खेला था. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह राजनीति में आ गए और वर्तमान में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं.
रोहित शर्मा
2007 टी20 वर्ल्ड कप विनिंग भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
दिनेश कार्तिक
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस साल भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग अब क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. वहीं वह क्रिकेट से संन्यास के बाद कमेंट्री करते हुए भी दिखते हैं.
जोगिंदर शर्मा
2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के हीरो रहे भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. जोगिंदर ने ही फाइनल में पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को आउट कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि जोगिंदर फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.
हरभजन सिंह
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. हरभजन अब बतौर क्रिकेट विशेषज्ञ और कमेंटेटर के रूप में नजर आते हैं. वहीं वह क्रिकेट के पिच के बाज राजनीति में भी उतर चुके हैं. वह इस साल आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे.
युवराज सिंह
2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान रहे और इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर इतिहास रचने वाले युवराज सिंह 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. युवराज टी20 वर्ल्ड कप के अलावा 2011 वनडे वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा रहे हैं.
आरपी सिंह
2007 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी स्विंग गेंदबाजी से तहलका मचाने वाले आरपी सिंह ने 2018 में क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. आरपी सिंह वर्तमान में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं.
रॉबिन उथप्पा
रॉबिन उथप्पा ने इसी साल क्रिकेट के सभी प्रारूप से रिटायरमेंट का एलान किया है. उथप्पा ने साल 2015 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए मैच खेला था. हालांकि उथप्पा ने बतौर कमेंटेटर अपनी नई पारी की शुरूआत कर दी है.
एस श्रीसंत
2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिस्बाह उल हक का मैच विनिंग कैच लेने वाले श्रीसंत ने इसी साल क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया था. श्रीसंत पर 2013 में आईपीएल के दौरान मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर प्रतिबंध लगा दिया था.
इरफान और यूसुफ पठान
2007 टी20 वर्ल्ड कप टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इरफान और युसूफ पठान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इरफान फिलहाल बतौर कमेंटेटर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं. वहीं दोनों भाई फिलहाल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में फिर से मैदान पर अपना जलवा दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या ने कसी कमर, सामने आया तैयारी का वीडियो