IPL Auction 2021: जानिए कौन हैं वो पांच खिलाड़ी जिनपर लगी सबसे ऊंची बोली
आईपीएल सीजन 14 के लिए आज चेन्नई में खिलाडियों की नीलामी की गई. इस साल विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे क्रिस मोरिस बिके जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के प्लेयर चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई की टीम ने 50 लाख रुपये में खरीदा.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के लिए चेन्नई में ऑक्शन हुआ. कुल 292 खिलाड़ियों में से 57 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें किसी ना किसी टीम में जगह मिली. वहीं, इन 57 खिलाड़ियों में से 22 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ियों में से एक क्रिस मोरिस ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी काइल जेमीसन और ग्लेन मैक्सवेल भी इस सत्र के लिए महंगे खिलाड़ी बने. बात करें इंडियन प्लेयर्स की तो चेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा जबकि कृष्णप्पा गौतम को भी चेन्नई की टीम ने 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
इस सीजन की नीलामी में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. राजस्थान रॉयल्स ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 15 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. साथ ही आरसीबी ने ही ग्लेन मैक्सवेल को 14.25 करोड़ में खरीदा. सभी आठ टीमों ने मिलकर कुल 57 खिलाड़ियों को खरीदा.
हरभजन सिंह को कोलकाता की टीम ने खरीदा
भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हरभजन सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं, अनकैप्ड खिलाड़ी सी हरि निशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा. केदार जाधव को दूसरे राउंड की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने दो करोड़ रुपये में खरीदा. पिछले सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे.
शाहरुख खान को पंजाब की टीम में मिली जगह
दूसरे राउंड की नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन को खरीदने के लिए कोलकाता और बैंगलोर के बीच तगड़ी बोली चली. 75 लाख के बेस प्राइज़ वाले इस खिलाड़ी को अंत में 4.80 करोड़ रुपये में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा. स्पिन ऑलराउंडर जगदीशा सुचित को 30 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था.
केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने उनके बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं, घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज़ शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइज़ 20 लाख रुपये था. हाल ही में शाहरुख ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ धमाकेदार पारियां खेली थीं.
ये भी पढ़ें :-
ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स का सफर समाप्त, सेमीफाइनल में नाओमी ने हराया