क्रिकेट के मैदान पर सबसे रोमांचक आजतक का अगर किन्हीं दो टीमों के बीच मैच हुआ है तो वो दो टीमें हैं भारत और पाकिस्तान की टीमें. हालांकि दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी का खामियाजा क्रिकेट फैन्स को भी भुगतना पड़ रहा है. दोनों देशों के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2021-1 में हुई थी.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैंन जाका अशरफ ने दोनों देशों के बीच फिर से क्रिकेट सीरीज करने की बात दोहराई है. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच जिन्ना-गांधी ट्रॉफी के आयोजन के विचार को दोहराया. अशरफ के मुताबिक उन्होंने पीसीबी का चेयरमैन रहते हुए भी उन्होंने इस नाम से सीरीज करवाने का सपझाव दिया था. उनका कहना है कि यह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले एशेज की तरह ही होनी चाहिए.
क्या 2023 में पाकिस्तान का दौरा करेगी Team India?
पिछले साल की तरह 2021 में भी एशिया कप का आयोजन नहीं हो रहा है. इस साल वर्ल्ड कप के चलते एशिया कप को टाल दिया गया है. अगले साल एशिया कप का आयोजन श्रीलंका में होना है, जबकि 2023 में पाकिस्तान के पास एशिया कप की मेजबानी का अधिकार रहेगा. पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी को उम्मीद है कि 2023 में टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करने के लिए तैयार हो जाएगी.
एहसान मनी ने कहा कि इस साल इंडिया और पाकिस्तान दोनों के पास ही एशिया कप का आयोजन करने के लिए विंडो नहीं था इसलिए इसे रद्द कर दिया गया. मनी ने कहा, "इस साल एशिया कप आयोजित करना संभव नहीं है. जून में एक छोटी सी विंडी थी लेकिन हम पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैच खेल रहे हैं और भारत भी उस दौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेल रहा होगा. फाइनल खेलने से पहले भारत को इंग्लैंड में दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहना है."