नई दिल्ली: क्रिकेट के इतिहास में 18 अप्रैल का दिन हमेशा से खास रहा है. इस तारीख को ही दुनिया भर में क्रिकेट से जुड़े कई बड़े कारनामें देखने को मिले हैं. हम आपको 18 अप्रैल से जुड़े ऐसे ही खास कारनामों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें क्रिकेट में रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है.



आईपीएल में कल हुए मुकाबले में आरसीबी के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट में एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. गेल फर्स्टक्लास टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गेल ने ये बड़ा कारनामा 18 अप्रैल के दिन ही किया.



आईपीएल सन् 2008 में शुरू हुआ था. आईपीएल का पहला मैच भी 18 अप्रैल को खेला गया था. पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कलम ने कोलकाता नाईटराइडर्स की ओर से खेलते हुए 158 रनों की लाजवाब पारी खेली थी. यानि एक और बड़ा रिकॉर्ड इसी तारीख के नाम हुआ.



18 अप्रैल 1986 को ऑस्ट्रल-एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मैच में पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों का दरकार थी. जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया और मुकाबले को अपने नाम कर लिया.



दक्षिण अफ्रीका टीम की क्रिकेट में वापसी भी 18 अप्रैल के दिन ही हुई थी. रंगभेद नीति के कारण दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को 21 साल का बैन झेलना पड़ा, जिसके बाद पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने 18 अप्रैल 1992 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था.



ब्रायन लारा की टेस्ट मैच में 375 रनों की पारी तो आपको याद ही होगी. इंग्लैंड टीम के खिलाफ लारा ने ये बड़ा स्कोर भी 18 अप्रैल के दिन ही बनाया था. लारा ने उस वक्त टेस्ट मैच में गैरी सोबर्स के बनाए गए उच्चतम 365 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था.