आईपीएल का खिताब जीतने से लेकर टीम इंडिया की कप्तानी हासिल करने तक, हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा ये साल
Hardik Pandya in 2022: यह साल हार्दिक पांड्या के लिए काफी शानदार गुज़रा है. इस साल उन्हें तीसरी बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया.
Hardik Pandya in 2022: यह साल भले ही भारतीय टीम के लिए अच्छा न गुज़रा हो, लेकिन 2022 में टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की किस्तम जमकर चमकी है. इसी साल उन्होंने पहली अपनी कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाया और अब उन्हें तीसरी बार टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. उनके लिए यह साल ‘गोल्डन ईयर साबित हुआ है. आइए 2022 हार्दिक के क्यों रहा है खास.
आईपीएल डेब्यू टीम के बनाया चैंपियन
2022 में खेले गए आईपीएल के 15वें सीज़न में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के रूप में दो टीमों ने अपना डेब्यू किया था. इसमें से चैंपिन बनने वाली गुजरात टाइटंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में थी. हार्दिक ने अपनी कप्तानी में डेब्यू करने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 का खिताब जितवाया. न सिर्फ कप्तानी बल्कि वो सर्वाधिक रन बनाने के में भी आईपीएल में चौथे नंबर पर रहे. उन्होंने 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.27 के स्ट्राइक रेट 487 रन बनाए. इसमें उन्होंने चार अर्धशतक जड़े.
2022 में पहली बार मिली भारत की कप्तानी
जून में आयरलैंड दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज़ खेलने गई भारतीय टीम की कमान पहली बार हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी गई. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की.
इसके बाद हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने टी20 और वनडे मैचों की सीरीज़ खेली. इसमें हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. इसमें एक बार फिर हार्दिक ने अपनी कप्तानी में टीम को सीरीज़ में जीत दिलवाई.
अब 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू सीरीज़ में एक बार फिर हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि हार्दिक भारतीय टी20 टीम के स्थाई कप्तान भी बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें...
Watch: विकेटकीपिंग का ऐसा शानदार नजारा, एम एस धोनी को भी दे दी मात