IND vs AUS 1st Test, David Warner: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम काफी खराब फॉर्म में दिखाई दी. इस मैच में मेहमान टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और टीम 177 रनों पर ही सिमट गई. इसमें टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) और उस्मान ख्वाज़ा तीसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए. वॉर्नर को मोम्महद शमी ने अपना शिकार बनाया. शमी ने उन्हें बोल्ड कर चलता किया. वॉर्नर की इस नाकामी पर पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने बड़ा खुलासा किया.
क्यों नाकाम रहे डेविड वॉर्नर, स्टीव वॉ ने बताई वजह
स्टीव वॉ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि उसके (वॉर्नर) लिए समर मुश्किल गुज़रे हैं. मुझे लगता है कि उनसे मेलबर्न मे शानदार दोहरा शतक लगाया था और इसके अलावा, उनसे ज़्यादा रन नहीं बनाए हैं. मुझे लगता है कि उसको आत्मविश्वास के साथ दिक्कत है. मुझे लग रहा है कि वो गेंद को उतनी करीब से नहीं देख रहा है, जितना वह देख सकता है. मुझे नहीं पता कि वो शॉट बॉल या फिर और गेंद के बारे में देख रहा है. शमी की वो गेंद शानदार थी. वॉर्नर को लगा कि वो उस छोड़ देगी, लेकिन वो एक एंगल के साथ आई. टॉप गेंद.”
जडेजा ने आधी टीम भेजी पवेलियन
इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसमें टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेज दिया. जडेजा ने 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसमें उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मर्फी को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा अश्विन ने 15.5 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं मोहम्मद शमी और सिराज को 1-1 सफलता मिली.
ये भी पढ़ें...
Ranji Trophy: रणजी में मयंक अग्रवाल ने बल्ले से मचाया तहलका, इस सीजन में बनाए 900 से ज्यादा रन