जानिए क्यों आईसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर कसा तंज़? याद दिलाए पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े
Iceland cricket on Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को आईसलैंड क्रिकेट ने आड़े हाथों लिया. जानिए क्यों उन्होंने कोहली पर तंज़ कसा.
![जानिए क्यों आईसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर कसा तंज़? याद दिलाए पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े Know why Iceland cricket has lashed out at Virat Kohli by a tweet जानिए क्यों आईसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली पर कसा तंज़? याद दिलाए पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/05/efeaae6d3f8580e6604b1d5b8f65411a1672911861281582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Iceland cricket on Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) बीते कुछ वक़्त से उस लय में नहीं दिखाई दिए, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. बीते तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड काफी खराब रहा है. तीनों ही साल उनका औसत 30 से नीचे ही रहा है. 2022 में उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में महज़ 26.50 की औसत से 265 रन बनाए थे, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल था. अब कोहली के इन आंकड़ो को लेकर आईसलैंड क्रिकेट ने उन पर तंज़ कसा है. आईसलैंड क्रिकेट का कहना है कि क्या कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जा सकता है.
आईसलैंड क्रिकेट की ओर से एक ट्वीट कर पहले तो सलाव किया गया कि क्या कुछ खिलाड़ियों को ड्रॉप नहीं किया जा सकता? इसमें विराट कोहली को ही ले लीजिए. इसके बाद उनकी तरफ से कोहली के पिछले तीन साल के टेस्ट आंकड़ों की बात की गई, जो कुछ अच्छे नहीं हैं. 2020 में कोहली के बल्ले से 3 मैचों की 6 पारियों में महज़ 19.33 की औसत से 116 रन निकले थे. इसके बाद 2021 में उन्होंने 11 मैचों की 19 पारियों में 28.21 की औसत से सिर्फ 536 रन बनाए थे. वहीं पिछले साल यानी 2022 में उन्होंने 6 मैचों की 11 पारियों में केवल 26.50 की औसत से 265 रन बनाए थे. इसके बाद ट्वीट में आगे लिखा गया, “पिछले 3 साल और 36 पारियों में लगातार औसत दर्जे का प्रदर्शन किया. लेकिन क्या कोहली बैंक में अभी भी पर्याप्त क्रेडिट है?”
टी20 इंटरनेशनल में अच्छा रहा पिछला साल
गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का पिछला साल काफी अच्छा गुज़रा. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2022 में पहला शतक जड़ा. इस शतक के ज़रिए उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले तीन साल के शतकों का सूखा भी खत्म किया था. यह शतक उन्होंने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था. 2022 में कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 20 मैचों में 55.78 की औसत और 138.23 के स्ट्राइक रेट से 781 रन बनाए थे. इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक मौजूद रहे थे.
ये भी पढ़ें...
VIDEO: टीम इंडिया को मिल गया सबसे बड़ा 'रफ्तार का सौदागर', देखें मैदान पर कैसे आग उगल रही हैं गेंदें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)