KL Rahul In 2022: इस साल भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट्स में कमज़ोर ही दिखाई दी है. टीम ने इस साल एशिया कप (Asia Cup 2022) और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) को गंवाया. एशिया कप में टीम को सुपर-4 से बाहर होना पड़ा था. वहीं, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम को 10 विकटों से करारी शिकस्त मिली थी. इन अहम मौकों पर टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह नाकाम दिखाई दिए. इस साल राहुल भारतीय टीम पर सिर्फ बोझ बने हैं. उन्होंने किसी भी खास मौके पर टीम के लिए कोई खास योगदान नहीं दिया. आइए जानते हैं उनके इस साल के आंकड़े.


हर फॉर्मेट में 30 से कम का रहा औसत


टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में इस साल केएल राहुल बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए हैं. 2022 में तीनों ही फॉर्मेट में उनका औसत 30 से कम रहा है. इस साल उन्होंने कुल 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में महज़ 17.12 की औसत से 137 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. 


वहीं 2022 में राहुल ने कुल 10 वनडे मैचों की 9 पारियों में 27.88 की औसत से 251 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से सिर्फ दो अर्धशतक निकले हैं. उनका इस साल का औसत 2017 के बाद से सबसे कम है. 
इसके अलावा उन्होंने 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 28.93 की औसत और 126.53 के स्ट्राइक रेट से 434 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े हैं. राहुल ने पिछले साल इटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक लगाए थे, लेकिन उनका यह साल बिना शतक के ही निकल गया. 


गौरतलब है कि तीनों फॉर्मेट में इस साल उन्होंने कुल 30 मैचों की 33 पारियों में 25.68 की औसत से 822 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंन कुल 9 अर्धशतक लगाए हैं. 2014 से यह उनके करियर का तीनों फॉर्मेट में मिलाकर सबसे कम औसत है. 


 


 


ये भी पढ़ें...


Women’s T20 World Cup: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 और ट्राई सीरीज़ के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर संभालेंगी कमान