भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने NBA लेजेंड कोबे ब्रांयट को श्रद्धांजलि दी है. रविवार को NBA स्टार की मौत हेलिकॉप्टर क्रैश में हो गई. इसके बाद कोहली ने इंस्टाग्राम पर कोबे की तस्वीर शेयर कर लिखा कि, ''इस खबर के बाद मैं पूरी तरह टूट चुका हूं. इस खिलाड़ी के साथ मेरे बचपन की कई सारी यादें जुड़ी हुई है. कोबे का मैच देखने के लिए मैच सुबह उठ जाता था ताकि इस जादूकर को मैच खेलते हुए देख सकूं. जिंदगी काफी अजीब है. कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता.'' जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ उसमें कोबे के साथ उनकी बेटी भी थी जिनकी भी मौत हो गई. विराट ने आगे कहा कि इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को इस हादसे से लड़ने की ताकत दे.


बता दें कि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कोबे और उनकी बेटी के लिए मैसेज दिया और कहा कि स्पोर्ट्स दुनिया के लिए ये सबसे दुखद खबर है. इस खेल का सबसे बडड़े खिलाड़ी ने काफी जल्द अलविदा कह दिया.

कोबे की मौत उस वक्त हुई जब वो हेलिकॉप्टर में जा रहे थे. इस दौरान उस हेलिकॉप्टर में कुल 9 लोग थे जिसमें उनके साथ उनकी बेटी भी थी. इस हादसे में सभी लोग मारे गए. ब्रायंट 41 साल के थे तो वहीं उनकी बेटी जियाना 13 साल की थी. इस क्रैश में एक भी व्यक्ति नहीं बचा.


ब्रायंट 5 बार एनबीए चैंपियन रह चुके हैं तो वहीं 2 बार ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और बॉस्केटबॉल के इतिहास में उन्हें लेजेंड खिलाड़ी का दर्जा हासिल था. वो लगातार दो दशक तक लॉस एंजिलिस लेकर्स के लिए खेलते रहे.