भारतीय कप्तान विराट कोहली और पेसर जसप्रीत बुमराह को अब ब्रेक दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों को 3 अगस्त से शुरू हो रहे वेस्टइंडीज दौरे पर से आराम दिया जा सकता है. भारत इस दौरे पर तीन टी20 मैच, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगा. भारत के लिए दोनों टेस्ट की शुरूआत आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप के तौर पर होगी जिसका आयोजन 2019-21 में किया जाएगा. वहीं फाइनल मुकाबला 2021 में खेला जाएगा.


कोहली और बुमराह पिछले 1 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. होम सीजन के लिए दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा रहा है. सेलेक्शन कमेटी दोनों खिलाड़ियों को आराम देना चाहती है.
भारतीय टीम अगले साल जुलाई से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद टीम दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी और उसके बाद 3 टी20, 5 वनडे न्यूजीलैंड में खेलेगी और फिर होम सीरीज ऑस्ट्रेलिया. इसके बाद फिर आईपीएल की शुरूआत होगी.


बता दें कि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे इस दौरान भारतीय टीम की टेस्ट की कप्तानी और रोहित शर्मा वनडे और टी20 की कप्तानी संभालेंगे. भारतीय वर्ल्ड कप टीम को सेमीफाइनल में हार के बाद अब घर लौटना है और फिर टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी.


हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि एमएस धोनी इस दौरे पर जाएंगे या नहीं. क्योंकि धोनी पर धीमे खेल को लेकर कई सवाल उठाए जा चुके हैं.