नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबलें में कप्तान विराट कोहली ने सीरीज में दूसरा शतक जड़ा. कोहली ने 159 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल है. इस शतकीय पारी के साथ ही कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया.
वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर कोहली सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली से पहले यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने साउथ अफ्रीका की धरती पर 127 रनों की पारी खेली थी.
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रुप में पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा लेकिन उसके बाद ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के साथ मिलकर कप्तान कोहली ने 140 रनों की साझेदारी की.
कोहली के शतक के बदौलत भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 303 रन बनाए. 6 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है जबकि साउथ अफ्रीका अबतक पहले जीत की तलाश में है.