नई दिल्ली: टीम इंडिया के कोच पद को लेकर चल रहे विवाद का दो दिन पहले उस वक्त अंत हो गया जब भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अपने बेहतरीन कार्यकाल के बावजूद कुंबले के इस तरह से कोच पद से इस्तीफा देने से एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
इस विवाद में विराट कोहली का नाम सबसे ज्यादा उभर कर सामने आ रहा है. कुंबले ने भी अपने इस्तीफे की वजह कोहली को ही बताया है. अब इन सब के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसपर यकीन करना कई लोगों के लिए मुश्किल होगा.
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कुंबले का कोच के तौर पर स्वागत किया था.
ट्वीट डिलीट करने की बात सच है या नहीं, इस बात की जांच करने के लिए वाह क्रिकेट की टीम ने भी कोहली के ट्विटर पर जाकर उनके पुराने ट्वीट्स खंगालने की कोशिश की. हमने विराट के 23 जून के उस ट्वीट को खोजने की कोशिश की जिसमें, उन्होंने कुंबले का स्वागत किया था, लेकिन वहां ऐसा कोई ट्वीट मौजूद नहीं है.
आपको बता दें कि कोच विवाद में अब तक कोहली की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में ट्वीट डिलीट करना अपने आप में एक संदेश है, कि अब कोहली और कुंबले के बीच के रिश्ते काफी खराब हो चुके हैं.