नई दिल्ली/जोहानिसबर्ग: 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से आगे होने के बाद भारतीय टीम को चौथे वनडे में हार मिली. भारत इस मुकाबले में हारा लेकिन इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक मकाम छू लिया है.


विराट कोहली अब वर्ल्ड क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं इस स्थान तक पहुंचने के लिए उन्होंने वेस्टइंडीज़ के विस्फोट बल्लेबाज़ क्रिस गेल को पीछे छोड़ा.


इसके अलावा अब वो वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. भारतीय लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरूद्दीन को पीछे छोड़ा.


कैसे छुआ ये मकाम:


विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में विराट ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 83 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली. इस दौरान 46 रन पूरे करने के साथ ही वो अज़हर से आगे निकल गए. अज़हर के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 9378 रन हैं. लेकिन अब विराट उनसे आगे हैं.


चौथे वनडे के बाद विराट के नाम कुल 9423 रन हैं और वो सचिन तेंदुलकर(18,426 रन), सौरव गांगुली(11,221 रन), राहुल द्रविड़(10,768 रन), एमएस धोनी(9780 रन) के बाद पांचवे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं.


दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाले 16वें खिलाड़ी:


विराट ने इस पारी के दौरान भारतीय दिग्गज के अलावा वेस्ट इंडीज के विस्फोटक बैट्समैन क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है. गेल के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 270 इनिंग्स में 9420 रन बनाए हैं. अब विराट उनसे भी आगे निकल गए हैं.