एक्सप्लोरर
Advertisement
कोहली एक शानदर बल्लेबाज हैं लेकिन वो भाग्यशाली भी है: अब्दुल रज्जाक
रज्जाक ने कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी बोर्ड से ऐसा ही समर्थन मिले जैसा कोहली को उनके बोर्ड से मिल रहा तो वह भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं
पाकिस्तान के पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक अक्सर भारतीय टीम को लेकर कुछ न कुछ कमेंट करते रहते हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या तो थे ही तो वहीं अब विराट कोहली भा शामिल हो गए हैं. अब्दुल रज्जाक ने विराट को लेकर कहा है कि वो एक शानदार टैलेंट हैं लेकिन भाग्यशाली भी हैं. उनका साथ ही मानना है कि भारतीय कप्तान भाग्यशाली भी हूं क्योंकि उन्हें बीसीसीआई से पूरा समर्थन मिला रहा है. पाकिस्तानपेशन डॉट नेट ने रज्जाक के हवाले से लिखा, "वह (विराट कोहली) शानदार खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है. हां, वह भाग्यशाली हैं कि बीसीसीआई उनका समर्थन कर रही है और उनमें भरोसा जता रही है और किसी खिलाड़ी को सफल होने के लिए यह जरूरी है."
उन्होंने कहा, "बोर्ड से जो उन्हें सम्मान मिलता है शायद उसने उन्हें अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है और इसके परिणाम आपके सामने हैं." रज्जाक ने साथ ही कहा कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी बोर्ड से ऐसा ही समर्थन मिले जैसा कोहली को उनके बोर्ड से मिल रहा तो वह भारतीय कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में भी हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली से अच्छा कर सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उन्हें हमारे सिस्टम ने नदरअंदाज कर रखा है."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Hockey
Advertisement