Virat Kohli Steps Down: कोहली ने इमोश्नल नोट लिखकर छोड़ी टी20 कप्तानी, यहां हिंदी में पढ़िए विराट ने क्या कुछ लिखा
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. यहां हिंदी में पढ़े कोहली को पूरा नोट.
![Virat Kohli Steps Down: कोहली ने इमोश्नल नोट लिखकर छोड़ी टी20 कप्तानी, यहां हिंदी में पढ़िए विराट ने क्या कुछ लिखा Kohli left T20 captaincy by writing an emotional note, read what Virat kohli wrote here in Hindi virat kohli post in hindi Virat Kohli Steps Down: कोहली ने इमोश्नल नोट लिखकर छोड़ी टी20 कप्तानी, यहां हिंदी में पढ़िए विराट ने क्या कुछ लिखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/ea625a5897737157a1c54d7c5d2ff08f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Virat Kohli Steps Down as India's T20 Captain: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में भारत की कप्तानी छोड़ देंगे. कई दिनों से चल रहे संशय पर विराम लगाते हुए कोहली ने आज ट्विटर के जरिए एक पोस्ट में इसकी घोषणा की.
कोहली ने बताया कि वह इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 के कप्तानी पद को छोड़ देंगे. ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने सफर के दौरान उनका साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया.
विराट कोहली ने ट्विटर अंग्रेजी में एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बताया कि बतौर बल्लेबाज़ वह टीम के साथ जुड़े रहेंगे. आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने पोस्ट में क्या-कुछ लिखा है-
कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम को लीड करने का मौका भी मिला. जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया खिलाड़ी, सहायक स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और हर भारतीय का मैं धन्यवाद करता हूं जो हमारी जीत के लिए प्रार्थना करते हैं."
उन्होंने आगे लिखा, "मैं समझता हूं कि वर्कलोड काफी जरूरी होता है और ये मेरे साथ पिछले आठ-नौ महीने से था. तीनों फॉर्मेट में खेलना और लगातार पांच-छह सालों से कप्तानी करना. मुझे लगता है कि मुझे खुद को टेस्ट और वनडे में टीम की कमान संभालने के लिए स्पेस देना होगा. टी20 के कप्तान के तौर पर मैंने टीम को सबकुछ दिया. मैं आगे भी एक बल्लेबाज के तौर पर ऐसा करता रहूंगा."
कोहली ने आगे लिखा, "जाहिर है कि इस फैसले पर पहुंचने के लिए मुझे समय लगा. अपने करीबी लोगों रवि भाई और रोहित जो लीडरशीप ग्रुप का अहम हिस्सा हैं, इनसे चर्चा करने के बाद मैंने दुबई में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. मैंने इस बारे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली और सभी चयनकर्ताओं से भी बात की है. मैं आगे भी अपनी क्षमता के अनुरूप भारतीय क्रिकेट की सेवा करूंगा."
विराट कोहली का पोस्ट
🇮🇳 ❤️ pic.twitter.com/Ds7okjhj9J
— Virat Kohli (@imVkohli) September 16, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)