एक्सप्लोरर
Advertisement
सचिन-द्रविड़ के ओहदे के बल्लेबाज़ बनते जा रहे हैं विराट कोहली
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दमदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया मैच में इंग्लैंड की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने दमदार वापसी की है. कप्तान विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया मैच में इंग्लैंड की बराबरी पर आ खड़ी हुई है.
पहली पारी में इंग्लैंड के 287 रनों के जवाब में विराट कोहली के 149 रनों की मदद से टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए. दूसरी पारी में इंग्लैंद की टीम एक विकेट के नुकसान पर 22 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है.
दूसरे दिन के खेल के बाद टीम इंडिया के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने वाह क्रिकेट से बात की और दिन के खेल और टीम इंडिया के प्रदर्शन पर अपना विश्लेषण दिया.
कपिल देव ने वाह क्रिकेट से बातचीत में कहा कि विराट कोहली अब सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ के औरे में आ खड़े हुए हैं. जहां पर पूरी टीम उन पर निर्भर रहती है.
कपिल ने कहा, ''अब देखा जाए तो सचिन या राहुल के बाद इन(विराट कोहली) पर ऐसी जिम्मेदारी आई है कि जिसपर पूरी टीम निर्भर करती है. लक्ष्मण आए, गांगुली आए, वीरेंदर सहवाग आए. लेकिन उन पर ऐसा दबाव नहीं था. वो बड़े खिलाड़ी थे जैसे सहवाग तेज़ बल्लेबाज़ी कर सकते थे. लेकिन द्रविड़ सचिन पर जिम्मेदारी होती थी. विराट भी ऐेसे ही ओहदे की तरफ जा रहे हैं.''
इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के शतक पर खुसी ज़ाहिर करते हुए कहा कि कप्तान के शतक से उनमें आत्मविश्वास आएगा और इससे टीम को भी फायदा मिलेगा.
वहीं कपिल देव इस बात से भी निराश नज़र आए कि टीम के बाकी बल्लेबाज़ अपना योगदान नहीं दे सके.
देखें वीडियो:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement