नई दिल्ली/पोर्ट ऑफ स्पेन: भारतीय क्रिकेट इस वक्त मुश्किलों के दौर से गुज़र रहा है. पहले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों 180 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. उसके 4 दिनों के बाद ही टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया.
कोच विवाद में कुंबले का पक्ष सामने आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर कई लोगों ने निशाना साधा. कुंबले ने विराट पर जिस तरह के इल्जाम लगाए, उसके बाद से मीडिया में कई तरह की खबरें चल निकलीं थीं.
लेकिन इन सब चीजों के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कुंबले विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. कुंबले ने ड्रेसिंग रूम की बातों को जिस तरह से सबके सामने खोल कर रख दिया, उसको लेकर कोहली ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है.
वेस्टइंडीज दौरे पर गए कोहली ने पोर्ट ऑफ स्पेन में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मेरे लिए ये बहुत जरूरी है कि मैं ड्रेसिंग रूम की गोपनीयता को बरकरार रखूं.” कोहली का कहना है कि ड्रेसिंग रूम में जो भी होता है, वो हम सभी के लिए बेहद गंभीर और गोपनीय होता है.
अनिल कुंबले ने सबके सामने जिस तरह से अपनी बातें रखीं, उस पर कोहली ने कहा, “अनिल भाई ने अपने नजरिए को पेश किया है. मैंने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान 11 प्रेस कॉन्फ्रेंसेस की, लेकिन मैंने ड्रेसिंग रूम की पाकीज़गी को बरकारार रखा.”
कप्तान कोहली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,“मैं बतौर खिलाड़ी कुंबले का सम्मान करता हूं और उनके इस्तीफे के फैसले की इज्जत करता हूं.”
कुंबले विवाद पर अभी तक विराट का पक्ष खुलकर सामने नहीं आ सका था, लेकिन विराट ने अब जिस तरह से कुंबले की बातों का जवाब दिया है, उससे ये साफ है कि दोनों के दरमियान तल्खी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी.