चेन्नई: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज कहा कि वह टीम के 2018 में होने वाले इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद करेंगे.



 



कोहली अब तक दो साल पहले के इंग्लैंड दौरे को नहीं भूले हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं ऐसा करना पसंद करूंगा. मैं वहां एक महीने तक जाना चाहूंगा, दौरे से एक या डेढ़ महीना पहले जाकर मैं वहां के हालात में खेलने का आदी होना और वहां का विकेट साल के उस विशेष समय में किस तरह बर्ताव करता है, देखना चाहूंगा. ’’ 



 



उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी टीम के लिये तैयारी बहुत अहम होती है. ’’ कोहली ने इंग्लैंड को छोड़कर पूरी दुनिया में रन जुटाये हैं, दो साल पहले उनके लिये इंग्लैंड का दौरा मुश्किल रहा था. उन्होंने इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेले हैं जिसमें 13.40 के औसत से रन जुटाये हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 39 रन का रहा था.



 



हालांकि 2014 के मुश्किल दौरे के बाद उन्होंने सभी प्रारूपों में तेजी से रन जोड़े हैं.



 



कोहली ने कहा, ‘‘अगर मुझे इंग्लैंड दौरे से पहले मौका मिलता है तो यह शानदार होगा. मैं इसके बारे में सोच रहा था, ऐसा करने की कोशिश करूंगा. इसलिये हां, मैं वहां खेलना पसंद करूंगा. ’’