ICC Test Championship: आईसीसी की टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया 360 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन बनी हुई है. टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया का अगला पड़ाव 21 फरवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही है दो टेस्ट की सीरीज है. टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आईसीसी के किसी भी और इवेंट से बड़ा बताया है. बता दें कि आईसीसी अब टेस्ट चैंपियनशिप की तर्ज पर ट्वेंटी-ट्वेंटी और वनडे चैंपियनशिप करवाने पर भी विचार कर रहा है.


विराट कोहली ने कहा, ''वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप बनी रहनी चाहिए. आईसीसी को बाकी जो भी टूर्नामेंट करने हैं उनकी शुरुआत यहीं से होनी चाहिए. दुनिया की सभी बड़ी टीमों की कोशिश लंदन में होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचने की है और हम भी उन्हीं में से एक हैं.''


विराट कोहली ने कहा है कि वह जल्द से जल्द वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. विराट कोहली का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से टेस्ट क्रिकेट पहले से ज्यादा रोमांचक हो गया है. उन्होंने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की वजह से रोमांचक हुआ है. यह सही है कि अब तक हमने विदेश में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. अभी हमारा ऑस्ट्रेलिया दौरा करना बाकी है और वह भी इस टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. लंबे समय के बाद यह हमारा पहला विदेशी दौरा है.''


विराट कोहली ने उम्मीद जताई है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. विराट कोहली ने पहले टेस्ट की तैयारियों पर भी बात की है. विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि पहले टेस्ट में टीम तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी.


पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, विराट कोहली ने खुद बताया