नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 33वीं टेस्ट जीत के साथ दुनिया के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार हो चुके हैं. विराट कोहली की इस उपलब्धि में उनके प्रदर्शन के साथ उनकी शानदार फिटनेस का भी योगदान रहा है. हालांकि विराट कोहली का मानना है कि उनके लिए स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ पाना नामुमकिन है.

कोहली ने ट्वीटर पर ऋषभ पंत और जडेजा के साथ रनिंग करने का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, "मुझे ग्रुप कंडीशनिंग करना पसंद है. और जब जडडू (जडेजा) ग्रुप में हो तो, उसे पीछे करना लगभग नामुमकिन है."


बता दें कि भारत ने रविवार को अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने अपने अजेय अभियान को भी जारी रखा है. टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 7 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है.

टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त 7 जीत के साथ 360 प्वाइंट्स हासिल करके नंबर 1 बनी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी 120 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है.

टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर वन पर कायम टीम इंडिया, न्यूजीलैंड की स्थिति भी मजबूत