IND Vs NZ: न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच 21 फरवरी के दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया ने भारतीय दूतावास का दौरा किया. इस अवसर पर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों और सम्मान की बात की. न्यूजीलैंड के साथ अच्छे संबंधों को देखते हुए कोहली ने कहा है कि वह इस टीम के साथ नंबर वन टेस्ट रैंकिंग शेयर करने को भी तैयार हैं.
कोहली का यह बयान बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में सामने आया है. कोहली ने कहा, "भारतीय उच्चायोग आना हमेशा खास रहता है क्योंकि हमें यहां भारत से आए कई लोगों से मिलने का मौका मिलता है."
उन्होंने कहा, "हमने दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को लेकर बातें सुनी हैं और मैं इससे ज्यादा सहमत नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि अगर हमें टेस्ट रैंकिंग में किसी टीम के साथ अपना स्थान शेयर करना पड़े तो वह न्यूजीलैंड की ही टीम होगी. हम उस स्टेज पर हैं, जहां हर टीम हमें हराना चाहती है और न्यूजीलैंड भी इससे अलग नहीं है."
बता दें कि टीम इंडिया लगभग 50 दिन के न्यूजीलैंड दौरे पर है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड के साथ पांच ट्वेंटी-ट्वेंटी और तीन वनडे की सीरीज खेली है. ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज को 5-0 से टीम इंडिया ने अपने नाम किया, जबकि वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से मात दी.
NZ vs IND: जानिए क्यों कोहली ने कहा- न्यूजीलैंड हमें हराना चाहता है ये बड़ी बात नहीं
विराट कोहली ने संकेत दिए हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है. इसके साथ ही प्रैक्टिस मैच में शतक जड़ने वाले विहारी की जगह भी टीम में तय मानी जा रही है.