नई दिल्लीः भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर विवाद बढ़ा दिया था. कोहली ने मैच में दोहरा शतक लगाया था जिसपर एंडरसन ने कहा था कि भारतीय पिचों में उछाल नहीं होने के कारण मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोहली की तकनीकी कमियां उजागर नहीं हो सकी हैं. लगभग पूरे विश्व क्रिकेट ने एंडरसन के इस बयान की निंदा की. दूसरी तरफ कोहली ने मैच्योर तरीके से इस पूरे मामले को अपने स्तर से लगभग खत्म ही कर दिया.
मैच के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने कोहली को इस मामले को सही तरीके से सुलझाने के लिए बधाई दी और पूरे मामले पर उनकी राय जानी. कोहली ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मैदान पर आर अश्विन से मिली. उन्होंने बताया कि अश्विन को एंडरसन की बातें बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने एंडरसन से साफ कह दिया कि अगर हमने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया है तो उसे स्वीकार करना चाहिए.
कोहली ने बताया कि बाद में एंडरसन को अपनी कही बातों पर पछतावा हुआ और मैदान पर कोहली से कहा कि वो बाहर बात कर सकते हैं क्या? इस पर कोहली ने साफ शब्दों में कह दिया कि आगे बात करने की कुछ भी जरूरत नहीं है जो कुछ है वो सामने स्कोरबोर्ड पर है.
एंडरसन के बयान का जवाब देते हुए कहोली ने कहा कि उन्हें किसी तरह की वाद विवाद की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को साबित करने की भी जरूरत नहीं है कि कैसे उन्होंने रन बनाए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड ने भी खराब खेल नहीं खेला लेकिन परिणाम सबसे सामने है.
और अंत में मैदान पर कोहली ने अश्विन से सिर्फ इतना कहा कि जो हुआ उसे भूल जाओ अंत में पछतावा उन्हें ही होगा.