नई दिल्ली/धर्मशाला: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने निर्णायक धर्मशाला टेस्ट से पहले ये साफ कर दिया है कि अगर वो 100 फीसदी फिट होंगे तो ही कल से शुरू होने वाले धर्मशाला टेस्ट में खेलेंगे. मैच से एक दिन पहले आज कप्तान ने प्रेस कॉंफ्रेंस करते हुए ये साफ कर दिया कि उनकी फिटनेस को लेकर अंतिम फैसला कल मैच से पहले फिटनेस टेस्ट के बाद ही होगा. 



विराट ने कहा कि 'वो बाकी खिलाड़ियों से अगल नहीं है, टीम के बाकी खिलाड़ियों की तरह ही उनके लिए भी वही प्रक्रिया है और वो मैदान पर तभी उतरेंगे जब 100 फीसदी फिट होंगे.'





विराट ने कहा, 'मुझे अभी कुछ और समय चाहिए, मैं अभी कुछ नहीं कह सकता कल होने वाले फिटनेस टेस्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हमारी टीम के फिज़िकल ट्रेनर इस पर आखिरी फैसला करेंगे.



कोहली को रांची टेस्ट के दौरान बाउंड्री लाइन पर गेंद रोकने के प्रयास में कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद वो पूरी तरह सहज नहीं दिखे.



तब से लेकर अब तक ऐसी तमाम खबरें सामने आ रही हैं कि कप्तान विराट कोहली का अंतिम टेस्ट में भाग लेना संदिग्ध है. कवर के तौर पर मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी बुला लिया गया है.



भारतीय कप्तान ने बीते दिन धर्मशाला में नेट अभ्यास नहीं किया ताकि वह कंधे को आराम दे सकें.



युवा अय्यर को घरेलू सत्र में मुंबई के लिये अच्छे प्रदर्शन का फल मिला है. उसने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी दोहरा शतक जड़ा था.



कोहली बीते दिन भी अभ्यास के दौरान मैदान पर मौजूद थे. उनके दाहिने कंधे पर पट्टी बंधी हुई थी. उन्होंने वार्म अप किया लेकिन अभ्यास नहीं किया.



अगर भारतीय कप्तान आखिरी निर्णायक टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ा झटका होगा.