देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार यानी कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए कुछ खिलाड़ियों को नामित किया गया है. इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल किया गया है. जहां विराट को शून्य (0) प्वाइंट मिले हैं तो वहीं वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबई चानू को 44 प्वाइंट्स.


इन प्वाइंट्स की बदौलत 11 सदस्यी सेलेक्शन पैनल ने इन दोनों खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है जहां दोनों को इस साल खेल रत्न पुरस्कार ने नवाजा जाएगा.


मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में भारत का नाम रौशन कर रहे विराट को ये पुरस्कार दिया जा रहा है. विराट इस समय टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं. वो पिछले तीन सालों से इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं कि उन्हें इस बार इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.


29 वर्षीय विराट कोहली ने भारत के लिए 71 टेस्ट मैचों में 23 शतकों के साथ 6147 रन बनाए हैं. वहीं 211 वनडे मैचों में उनके नाम 9779 रन है जिसमें भी वो 35 शतक जमा चुके हैं.


विराट के अलावा भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान स्मृति मंधाना को भी अर्जुन अवार्ड से नवाज़ा जाएगा.


इसी साल अप्रेल के महीने में बीसीसीआई ने इस पुरस्कार के लिए स्मृति मंधाना और शिखर धवन के नाम की सिफारिश की थी. जिसके लिए धवन इस बार नहीं चुने गए लेकिन मंधाना को इसमे शामिल किया गया है.


21 साल की इस क्रिकेटर ने भारत के लिए 44 वनडे मैचों में 1600 से अधिक रन बनाए हैं. वहीं 43 टी20 मैचों में भी इनके नाम 857 रन हैं.


क्रिकेटर्स को दिए जाने वाले अवार्ड के लिए कैसे होता है चुनाव?


क्रिकेट के लिए कोई प्वाइंट सिस्टम नहीं ह, तो वहीं ये खेल ओलंपिक खेल भी नहीं है. ऐसे में क्रिकेटरों को सहमति के आधार पर चुना जाता है, जिससे विवाद पैदा होने की आशंका बनी रहती है. कमिटी के एक सदस्य ने स्वीकार किया कि इस बात पर बहस हुई थी कि कोहली के प्रदर्शन को जज कैसे किया जा सकता है क्योंकि प्वाइंट सिस्टम को ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है. कोहली का नाम 2016 और 2017 में भी अस्वीकार कर दिया गया था.