कोलकाता के उभरते हुए युवा ऑलारउंडर खिलाड़ी अनिकेत शर्मा की मंगलवार को एक क्रिकेट के मैच के मैदान में अचानक गिरने से उनका निधन हो गया. अनिकेत की उम्र महज 21 साल की थी.


मैदान में गिरते ही फौरन ही अनिकेत को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कोलकाता के आरजी कार मेडिकल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 21 साल के अनिकेत को जब अस्पताल लाया गया था तब उनका निधन हो चुका था.


अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक उनका निधन शायद हृदयगति रूकने से हुई है.


अनिकेत कोलकाता के पाइकपारा क्लब की ओर से खेलते थे. अनिकेत के परिवार में उनके अलावा मां और पिता हैं.


इस दुखद घटना के बाद अनिकेत के कोच ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ दायें हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करता था. वह पिछले साल ही क्लब से जुड़ा था और प्रतिभाशाली क्रिकेटर था.


कोच ने कहा, ‘‘ वह अच्छा क्रिकेटर था. उसमें टीम भावना भरी हुई थी और वह शानदार फील्डिंर भी था. उसकी मौत की खबर सुनकर हम सब हतप्रभ है.


अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा ताकि मौत की असल वजह का पता चल सके.