IPL Points Table Update: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन की पहली जीत मिली. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब तक राजस्थान रॉयल्स (RR) को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 152 रनों का टारगेट था. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?


कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के बाद कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल?


पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 2 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बरकरार है. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. चेन्नई सुपर किंग्स चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स पांचवें नंबर पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स छठे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, इन सारी टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर प्वॉइंट्स टेबल में आगे-पीछे हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को सीजन की पहली जीत का इंतजार है.


कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आसानी से हराया


बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 17.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 97 रन बनाए.


ये भी पढ़ें-


मैदान पर आकर खिलाड़ियों को डांट सकते हैं IPL टीमों के मालिक? क्या इस पर बना है BCCI का कोई नियम


1628 दिन बाद KKR की प्लेइंग 11 से बाहर हुए सुनील नरेन, जानें राजस्थान के खिलाफ क्यों नहीं खेला यह खिलाड़ी