KKR Squad: कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीलामी में मिचेल स्टार्क समेत खरीदे 10 खिलाड़ी, अब ऐसा दिखता है पूरा स्क्वॉड
Kolkata Knight Riders: शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. साथ ही ऑक्शन में कुल 10 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा.
Kolkata Knight Riders In IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क समेत 10 खिलाड़ी खरीदे. शाहरूख खान की टीम ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मिचेल स्टार्क के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, श्रीकर भरत और शर्फेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया.
इन खिलाड़ियों को KKR ने खरीदा-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क (24.75 करोड़), मुजीब उर रहमान (2 करोड़), गस अटकिंसन (1 करोड़), चेतन सकारिया (50 लाख), रमनदीप सिंह (20 लाख), श्रीकर भरत (50 लाख), शेर्फन रदरफोर्द (1.50 करोड़), अंक्रिश रघुवंशी (20 लाख), मनीष पांडे (50 लाख) और साकिब हुसैन (20 लाख) को अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
इन खिलाड़ियों को KKR ने किया रिटेन-
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी.
आईपीएल 2024 के लिए केकेआर का स्क्वॉड-
जेसन रॉय, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, रहमनुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वैभव अरोरा और वरूण चक्रवर्थी, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, गस अटकिंसन, चेतन सकारिया, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, शेर्फन रदरफोर्द, अंक्रिश रघुवंशी, मनीष पांडे और साकिब हुसैन
बताते चलें कि पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान नियुक्त किया. वहीं, नीतीश राणा उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में श्रेयस अय्यर चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी संभाली थी.
ये भी पढ़ें-