IPL 2024: जीत के बाद बेहद खुश दिखे KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, कह डाली ये बड़ी बात
RCB vs KKR: फाफ डु प्लेसी की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, केकेआर ने आरसीबी को 19 गेंद बाकी रहते हरा दिया. बहरहाल, KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के बात अपनी बात रखी.
Shreyas Iyer Reaction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया. फाफ डु प्लेसी की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, केकेआर ने आरसीबी को 19 गेंद बाकी रहते हरा दिया. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीत के बात अपनी बात रखी. श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमने यहां आने के बाद 2 प्रैक्टिस सेशन किया, इसके अलावा हमारी टीम पिछले मैच से शानदार लय में है. यहां प्रैक्टिस सेशन के बाद हमारा आत्मविश्वास पहले से बढ़ गया.
'आंद्रे रसेल ने विकेट को बेहतर पहचाना, जब वह गेंदबाजी करने आए तो...'
श्रेयस अय्यर ने कहा कि आंद्रे रसेल ने विकेट को बेहतर पहचाना, जब वह गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने जल्दी ही समझ लिया कि पिच पर गेंदबाजों के लिए बिल्कुल मदद नहीं है. इसके बाद उन्होंने हालात के मुताबिक खुद को ढ़ाला और स्लोअर गेंद का बेहतर इस्तेमाल किया. जिस तरह हमने हालात के मुताबिक ढ़ाला वह शानदार था. सुनील नरेन ओपनर के तौर पर उतरे, वह जानते थे कि उनका काम क्या है... सुनील नरेन ने टीम को शानदार शुरूआत दी. इस पर बल्लेबाजी करना मजेदार था.
'पिच पर एक छोड़ से बल्लेबाजी करना आसान था, लेकिन दूसरे छोड़ से...'
हालांकि, श्रेयस अय्यर का मानना है कि पिच पर एक छोड़ से बल्लेबाजी करना आसान था, लेकिन दूसरे छोड़ से दोहरी उछाल थी, लिहाजा बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण थी. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ने कहा कि पिलहाल मैं बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहा हूं. यह महज टूर्नामेंट का आगाज है, हम एक-दूसरे की कामयाबी को एंजॉय कर रहे हैं. बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इससे पहले श्रेयस अय्यर की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था. वहीं, इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें-
टी20 के बादशाह हैं विराट कोहली, RCB के लिए छक्कों का रिकॉर्ड बनाकर आलोचकों का किया मुंह बंद
IPL 2024 Points Table: KKR की जीत के बाद बदली प्वाइंट्स टेबल, जानें क्या है ताज़ा अपडेट