नई दिल्ली: लंबे होम सीज़न के बाद अब क्रिकेट जोशीले अंदाज़ में फटाफट फॉर्मेट में आ गया है. जी हां हम बात कर रहे हैं रोमांच और रफ्तार से भरपूर आईपीएल की. आईपीएल के शुरूआती दोनों मुकाबलों को देखने के बाद ये साफ हो गया है कि इस सीज़न आईपीएल और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है. इस सीज़न आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन में छोटे-बड़े खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के साथ जोड़कर टीमों इस बार अपने दांव को मजबूती से लगाने का मन बना लिया है.
आईपीएल में इस सीज़न किस हाल में है कौन सी टीम इसे लेकर एबीपी न्यूज़ की वाह क्रिकेट की टीम आपके सामने एक-एक कर आठों टीमों का विश्लेषण करेगी. जिसमें हम बात कर रहे हैं आज दो बार आईपीएल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की.
कप्तान: साल 2011 से केकेआर टीम की कमान संभाल रहे टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर पर एक बार फिर से केकेआर टीम ने अपना भरोसा जताया है. गंभीर की कप्तानी में टीम ने साल 2012 और 2014 में खिताब जीत इतिहास रचा. एक बार फिर गंभीर वो करिश्मा दोहराना चाहेंगे. इस सीज़न गंभीर की फॉर्म उनके भारतीय टीम के करियर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है.
IPL में: अब बात करते हैं केकेआर के कप्तान गंभीर के आईपीएल में प्रदर्शन की. पिछले शानदार बल्लेबाज़ी कर पिछले सीज़न 501 रनों के साथ गंभीर ने आईपीएल में खेले कुल 132 मैचों में 31 शानदार औसत से 3634 रन बनाए हैं. आईपीएल में गंभीर के नाम 31 अर्धशतक भी शामिल हैं.
IPL 2016 का हाल: पिछले सीज़न कोलकाता की टीम 14 मैचों में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में पहुंची लेकिन प्लेऑफ में सनराइज़र्स हैदराबाद के हाथों हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
बल्लेबाज़ी: विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऱबिन उथप्पा, कप्तान गंभीर के साथ टीम को आगे से लीड करते हैं. गंभीर ने पिछले सीज़न आईपीएल में 394 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया. वहीं कप्तान गंभीर टीम के सबसे भरोसमंद स्टार ओपनिंग में टीम को मजबूती देने का काम करते हैं. ओपनिंग के बाद मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे, क्रिस लायन और यूसुफ पठान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज़ मौजूद हैं. यूसुफ पठान आईपीएल में केकेआर के लिए बेहद किफायती साबित हुए हैं उन्होंने अपने बल्ले और गेंद से टीम के लिए अहम योगदान दिया है.
जबकि निचले क्रम में क्रिस वोक्स और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी ज़रूरत पड़ने पर बल्ले से अपने हाथ दिखा चुके हैं.
गेंदबाज़ी: स्पिन के जादूगर सुनील नारायण के साथ पियूष चावला, ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने हालिया अंतराष्ट्रीय स्तर अपना जलवा दिखाया है.
बैकअप: बैकअप के तौर पर भी टीम बेहद मजबूत नज़र आती है. उनके पास उमेश यादव, डैरेन ब्रावो, शाकिब अल हसन और ग्रैंडहोम जैसे विस्फोटक खिलाड़ी मौजूद हैं.
पहला मैच: केकेआर टीम की पहली टक्कर आज सुरेश रैना की अगुवाई वाली गुजरात लायंस के साथ है.
अंतिम मुहर: केकेआर की टीम ऐसे खिलाड़ियों से भरी हुई है जिन्होंने खुद की काबीलियत से अपनी छाप छोड़ी है और इस बार अगर गंभीर की कप्तानी और टीम का कॉम्बिनेशन सही बैठा तो केकेआर की टीम खिताब जीतने की दावेदार हो सकती है.