IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. यूएई की पिचों को देखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. दरअसल, केकेआर ने आईपीएल 2021 के शेष मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ टिम साउथी के साथ करार किया है. फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की.


क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, टिम साउथी को ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की जगह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में लाया गया है जो इस सीजन में निजी कारणों के चलते हटे हैं. साउथी छह सालों तक आईपीएल में शामिल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2020 की नीलामी में उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा था, और फिर आईपीएल 2019 के सीजन में वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिए खेले थे. 


आईपीएल में साउथी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं. आईपीएल के 40 मुकाबलों में उन्होंने 8.47 के इकोनॉमी रेट से कुल 28 विकेट लिए हैं. केकेआर के अधिकारी ने कहा, "साउथी मजबूत खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड की टीम में नियमित रूप से शामिल रहे हैं. यूएई के वातावरण में हमें उम्मीद है कि वह प्रभावी होंगे."


बता दें कि साउथी न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं जो केकेआर के साथ जुड़े हैं. साउथी यूएई की पिचों पर कारगार साबित हो सकते हैं. वह गेंद को विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराने में माहिर हैं. और यूएई की पिचें उनके लिए मुफीद साबित हो सकती हैं.