KKR Playing XI: पहले मुकाबले में हैदराबाद से भिड़ेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी. ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच के लिए KKR की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
Kolkata Knight Riders Playing XI: आईपीएल 2024 में तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. केकेआर की टीम पहला ही मैच जीत अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में उनके पास बेस्ट प्लेइंग इलेवन होना बहुत ज़रूरी है. इस बार केकेआर में नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी होगी, जिससे टीम को और मज़बूती मिलेगी. तो आइए जानते हैं कि पहले मैच में क्या हो सकती है केकेआर की प्लेइंग इलेवन.
ऐसा हो सकता है टॉप ऑर्डर
ओपनिंग पर विकेटकीपर बैटर रहमनुल्लाह गुरबाज़ के साथ वेंकटेश अय्यर दिख सकते हैं. दोनों की जोड़ी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होती है. इसके बाद नंबर तीन पर कप्तान श्रेयस अय्यर आकर टॉप ऑर्डर पूरा कर सकते हैं. इंजरी के चलते अय्यर ने आईपीएल 2023 मिस किया था और उनकी जगह नितिश राणा ने केकेआर की कमान संभाली थी.
मिडिल ऑर्डर इस तरह हो सकता है सेट
पिछले सीज़न कप्तानी करने वाले नितिश राणा नंबर चार पर उतर मिडिल ऑर्डर की शुरुआत कर सकते हैं. फिर आंद्रे रसेल नंबर पांच पर आ सकते हैं. बड़े हिट्स लगाने की काबीलियत रखने वाले आंद्रे रसेल टीम के लिए नंबर पांच पर काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं. फिर नंबर छह पर रिंकू सिंह टीम में मुख्य फिनिशर के रूप में नज़र आ सकते हैं. रिंकू के लिए पिछला सीज़न इतना शानदार गुज़रा था कि उन्हें भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. ऐसे में इस बार भी रिंकू टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. पिछले सीज़न रिंकू ने पांच गेंदों में पांच छक्के लगाने का कारनामा भी किया था.
लोअर मिडिल ऑर्डर और बॉलर्स का ऐसा हो सकता है क्रम
आगे बढ़ते हुए सुनील नरेन ऑलराउंडर के रूप में दिख सकते हैं. हालांकि वह मुख्यत: टीम के स्पिनर हैं. फिर नंबर आठ पर मिचेल स्टार्क नज़र आ सकते हैं, जिन्हें केकेआर के ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 24.75 की मोटी रकम देकर खरीदा था. स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. फिर चेतन सकारिया नंबर नौ पर, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती नंबर दस और वैभव अरोड़ा नंबर 11 पर नज़र आ सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमनुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा.
ये भी पढ़ें...
GG vs UPW: बेकार गई दीप्ति शर्मा की तूफानी पारी, गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्ज को 8 रनों से हराया