Eden Gardens Weather: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. लेकिन इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स में झमाझम बारिश हो रही है. इसके अलावा आसमान में काले-घने बादल छाए हुए हैं. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस मैच में बारिश का विलेन बनना तय माना जा रहा है. हालांकि, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. लिहाजा, क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि इससे पहले बारिश से राहत मिल सकती है.
इससे पहले मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बारिश की बात कही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोलकाता में तापमान 30-32 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. इसके अलावा शाम में बारिश की संभावना जताई गई थी. बहरहाल, अब जिस तरह की तस्वीरें कोलकाता के ईडन गार्डन्स सामने आ रही हैं, वो क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है.
क्या तय वक्त पर मैच शुरू हो सकता है?
दरअसल, पिछले कई दिनों से कोलकाता में लगातार बारिश हो रही है. इस कारण दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा. वहीं, अब मैच के दिन लगातार झमाझम बारिश से मैच पर असर हो सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि मैच के वक्त मौसम का मिजाज कैसा रहता है... लेकिन इस वक्त लगातार तेज बारिश हो रही है. भारतीय समयनुसार टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि मुकाबला 7.30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है ऐसा माना जा रहा है कि मैच तय समय पर शुरू होना मुश्किल है.
ये भी पढ़ें-