Watch: फ्लाइट की हलचल देख डरे रिंकू सिंह, कहा- बस आज बचा लो, देखें वायरल वीडियो
Rinku Singh: रिंकू सिंह फ्लाइट पर हो रही टर्बुलेंस (हलचल) के कारण बेहद डरे सहमे नजर आ रहे हैं. इस दौरान रिंकू सिंह हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं और बचा लेने की गुहार लगा रहे हैं.
Rinku Singh Viral Video: आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने खूब सुर्खियां बटोरी. इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर टीम को दिलाई. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह का एक वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रिंकू सिंह के दो मूड को देखा जा सकता है. इस वीडियो के शुरूआती हिस्से में रिंकू सिंह सो कर फ्लाइट में सफर करते दिख रहे हैं. इस क्लिप के ऊपर केकेआर ने लिखा है कि यह रिंकू का सोने वाला और आराम करने वाला मूड है. वहीं, इस वीडियो के दूसरे हिस्से में रिंकू सिंह फ्लाइट पर हो रही टर्बुलेंस (हलचल) के कारण बेहद डरे सहमे नजर आ रहे हैं. साथ ही वह कह रहे हैं कि हवा का दबाव तेज होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हो पा रही है. साथ ही रिंकू सिंह हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं रिंकू सिंह
फिलहाल, रिंकू सिंह मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2023 सीजन में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. जबकि इस सीजन वह ओवरऑल नौवें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आईपीएल 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने 59.25 की एवरेज से 14 मैचों में 474 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-
World Cup 2023: शोएब अख्तर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- भारत-पाक के बीच खेला जाएगा फाइनल