Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं. पिछले दिनों इस खिलाड़ी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ फाइनल में मैच विनिंग इनिंग खेली थी.
![Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर Kolkata Knight Riders Player Venkatesh Iyer Married Photo Goes Viral On Social Media Latest Sports News Venkatesh Iyer Marriage: KKR को चैंपियन बनाने वाले वेंकटेश अय्यर ने रचाई शादी, सामने आई विवाह की पहली तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/02/18bba85690a7bce2cbcec48f6ff8bcde1717312080764428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Venkatesh Iyer: पिछले दिनों कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 अपने नाम किया. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल टाइटल जीता. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने शानदार पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 26 गेंदों पर 52 रन नॉटआउट बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इस शानदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को आसानी से हरा दिया.
वैवाहिक बंधन में बंधे केकेआर के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर...
बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर वेंकटेश अय्यर का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर ने सात फेरे ले लिए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में वेंकटेश अय्यर के साथ वाइफ नजर आ रही हैं. इस फोटो में दोनों कपल शादी के परंपरागत कपड़ों में दिख रहे हैं. इसके अलावा आसपास लोगों की भारी-भीड़ लगी है. सोशल मीडिया पर दोनों कपल का फोटो खूब वायरल हो रहा है. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा है वेंकटेश अय्यर का करियर
बताते चलें कि आईपीएल 2024 वेंकटेश अय्यर के लिए शानदार रहा. इस सीजन वेंकटेश अय्यर ने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच विनिंग इनिंग खेली. वेंकटेश अय्यर के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 2 वनडे मैचों के अलावा 9 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा वह आईपीएल के 50 मैच खेल चुके हैं. आईपीएल मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 31.57 की एवरेज और 137.13 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में वेंकटेश अय्यर ने 11 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)