KKR Possible Retain Players: आईपीएल 2024 का टाइटल कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता. इस तरह शाहरुख खान की टीम तीसरी बार चैंपियन बनी. लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स समेत अन्य टीमें ऑक्शन की तैयारी कर रही हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि कौन सी टीमें अपने किस खिलाड़ी को रिटेन करती है और किसे रिलीज करती है? खासकर, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस टीम के पास कई विकल्प हैं. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को रिलीज कर देगी?


दरअसल, आईपीएल ऑक्शन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन क्या अब शाहरुख खान की टीम मिचेल स्टार्क को रिटेन करेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स मिचेल स्टार्क को रिलीज करने के मूड में है. आईपीएल 2024 के पहले हाफ में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. हालांकि, इस तेज गेंदबाज ने दूसरे हाफ में दमदार वापसी की. लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स को मिचेल स्टार्क को रिटेन करने में कीमत आड़े आ सकती है. लिहाजा, इस बात के आसार हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स मिचेल स्टार्क को रिलीज कर देगी.


बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स रिटेन कर सकती हैं. इन खिलाड़ियों ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की थी. इस फेहरिस्त में युवा खिलाड़ियों के अलावा कई सीनियर नाम शामिल हैं.


सुनील नरेन


आईपीएल 2024 के तकरीबन हर मैच में सुनील नरेन ने केकेआर को तूफानी शुरूआत दी. इस खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अपना दम दिखाया. वहीं, पिछले लंबे वक्त से सुनील नरेन केकेआर के साथ जुड़े हैं. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर सुनील नरेन हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.


आंद्रे रसेल


आईपीएल 2024 सीजन आंद्रे रसेल के लिए मिला-जुला रहा. इस खिलाड़ी ने कई मैचों में फिनिशर का रोल अदा किया. इसके अलावा गेंदबाजी में प्रभावित किया. खासकर, आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आफत बने रहे. बहरहाल, इस बात के आसार हैं कि केकेआर आंद्रे रसेल को जरूर रिटेन करेगी.


श्रेयस अय्यर


श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर आईपीएल चैंपयन बनी. इस तरह श्रेयस अय्यर केकेआर को चैंपियन बनाने वाले दूसरे कप्तान बने. हालांकि, श्रेयस अय्यर बतौर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, लेकिन अपनी नेतृत्व क्षमता से टीम को चैंपियन बना दिया. केकेआर अपने कप्तान को हर हाल में रिटेन करना चाहेगी.


वेंकटेश अय्यर


वेंकटेश अय्यर टॉप ऑर्डर में केकेआर को मजबूती देते रहे. इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अहम विकेट लिए. खासकर, जिस तेजी से मिडिल ओवर्स में वेंकटेश अय्यर ने रन जोड़े, उससे केकेआर का काम आसान होता रहा.


रिंकू सिंह


रिंकू सिंह ने अपनी फिनिशिंग अबैलिटी से क्रिकेट फैंस का दिल जीता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में केकेआर के अलावा भारत के लिए तूफानी बल्लेबाजी की है. लिहाजा, केकेआर अपने फिनिशर को रिटेन करना चाहेगी. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि अगर रिंकू सिंह ऑक्शन का हिस्सा बने तो पैसों की बारिश हो सकती है.


वरुण चक्रवर्ती


वरुण चक्रवर्ती विपक्षी बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहली बने रहे. इस गेंदबाज ने अहम मौकों पर अपनी टीम को कामयाबी दिलाई. साथ ही बेहद किफायती गेंदबाजी की. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि केकेआर वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2025: क्यों युवराज सिंह गुजरात टाइटंस के हेड कोच बनेंगे? जानिए 3 बड़े कारण


IPL: टीम मुश्किल समय में हार्दिक पांड्या के साथ थी, जसप्रीत बुमराह ने बताया फैंस की हूटिंग पर क्या था मुंबई इंडिया का रुख