KKR vs PBKS: नरेन-साल्ट का विस्फोटक प्रदर्शन, कोलकाता ने पंजाब की खड़ी की खटिया
IPL 2024: पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
KKR vs PBKS Inning Report: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के सामने 262 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 261 रनों का स्कोर बनाया. इससे पहले पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत धमाकेदार रही. ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रन जोड़े. फिल साल्ट 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर पवैलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के जड़े.
सुनील नरेन और फिल साल्ट की ताबड़तोड़ शुरूआत...
सुनील नरेन ने 32 गेंदों पर 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, आन्द्रे रसेल 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. लेकिन वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर आसानी से छक्के-चौके लगाते रहे. वेंकटेश अय्यर ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए. जबकि केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों पर 28 रन बना डाले. कोलकाता नाइट राइडर्स को पहला झटका 138 रनों के स्कोर पर लगा. इसके बाद 163 रनों के स्कोर पर दूसरा बल्लेबाज पवैलियन लौटा. जबकि आन्द्रे रसेल तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवैलियन लौटे. उस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर 203 रन था. इसके बाद रिंकू सिंह 4 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. जबकि रमनदीप सिंह ने 3 गेंदों पर 6 रनों का योगदान दिया.
ऐसा रहा पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का हाल...
वहीं, पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन काफी महंगे साबित हुए. सैम करन के 4 ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने 60 रन डाले. सैम करन को महज 1 कामयाबी मिली. इसके अलावा राहुल चाहर और हर्षल पटेल को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Watch: उम्र 103 साल, लेकिन धोनी के लिए है गजब की दीवानगी, माही से मिलना इस डाई हार्ड फैन का है सपना