KKR vs PBKS Playing XI Pitch Report And Match Prediction: शुक्रवार को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे ईडेन गार्डेन्स में शुरू होगा. इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स 7 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है. जबकि पंजाब किंग्स 8 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के अलावा पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन पर.
क्या केकेआर की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन हो सकते हैं. इसके अलावा अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. जबकि वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती गेंदबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती.
इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स?
पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के कारण कई मैचों से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी शिखर धवन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. लिहाजा, सैम कर्रन के हाथों में कप्तानी की जिम्मेदारी होगी. पंजाब किंग्स के लिए सैम कर्रन और प्रभसिमरन सिंह ओपनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. जबकि इस टीम में जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है. हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
सैम कर्रन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.
ईडेन गार्डेन्स में गेंदबाजों के फिर छूटेंगे पसीने!
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगातार बड़े स्कोर बनते रहे हैं. इस सीजन टीमों ने कई बार 200 रनों का आंकड़ा पार किया है. साथ ही टीमों ने 200 रनों चेज भी किए हैं. लिहाजा, इस मैदान पर एक बार फिर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. अब तक इस मैदान पर 90 टी20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 37 जीत मिली है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम ने 53 बार बाजी मारी है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार लय में नजर आ रहे हैं. वहीं, ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराना विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती रही है. इसके अलावा अब तक दोनों टीमों का 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें केकेआर ने 21 बार बाजी मारी है, जबकि पंजाब किंग्स को 11 बार जीत नसीब हुई है. इस तरह आंकड़ें और मौजूदा फॉर्म के लिहाज से देखें तो केकेआर जीत का प्रबल दावेदार है.
ये भी पढ़ें-
टी20 वर्ल्ड कप के लिए इन 5 विकेटकीपर में टक्कर, जानें IPL 2024 में कैसा है किसका प्रदर्शन
Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा