KKR vs RCB Inning Report: ईडेन गार्डेन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने 223 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रनों का स्कोर बनाया. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली. 


फिल साल्ट के तूफान के बाद लड़खड़ाई केकेआर की पारी...


इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी रही. ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने 4.2 ओवर में 56 रन जोड़े. फिल साल्ट 14 गेंदों पर 48 रनों की तूफानी पारी खेलने के बाद मोहम्मद सिराज का शिकार बने. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. सुनील नरेन 15 गेंदों पर 10 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर चलते बने. अंगकृष रघुवंशी 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर पवैलियन का रूख कर गए. वेंकटेश अय्यर ने 8 गेंदों पर 16 रनों का योगदान दिया. देखते ही देखते केकेआर के 4 बल्लेबाज 97 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे.


श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने संभाला मोर्चा, लेकिन फिर...


इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह ने पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन रिंकू सिंह 16 गेंदों पर 24 रन बनाकर चलते बने. कोलकाता नाइट राइडर्स को पांचवां झटका 137 रनों के स्कोर पर लगा. हालांकि, श्रेयस अय्यर ने मजबूती से एक छोड़ को थामे रखा, लेकिन दूसरे छोड़ से बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 50 रन बनाकर कैमरून ग्रीन की गेंद पर आउट हुए.


हालांकि, आखिरी ओवरों में रमनदीप सिंह और आंन्द्रे रसेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 16 गेंदों पर 43 रन जोड़े. रमनदीप सिंह ने 9 गेंदों पर 24 रन बनाए. जबकि आंन्द्रे रसेल 20 गेंदों पर 27 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.


ऐसा रहा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजों का हाल


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाजों की बात करें तो यश दयाल और कैमरून ग्रीन को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा मोहम्मद सिराज औरलॉकी फर्ग्यूसन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


कप्तान पंत समेत इन 4 खिलाड़ियों की वजह से हारी दिल्ली, वरना SRH के खिलाफ चेज़ हो जाते 267 रन


RCB ने जीता टॉस, सिराज और ग्रीन की वापसी, प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान