RCB ने जीता टॉस, सिराज और ग्रीन की वापसी, प्लेइंग XI देख हो जाएंगे हैरान
IPL 2024: ईडेन गार्डेन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह केकेआर अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी
KKR vs RCB Playing XI: आज आईपीएल में कोलकात नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें आमने-सामने है. ईडेन गार्डेन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव के साथ उतरी है. कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और करण शर्मा को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल और मोहम्मद सिराज.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.
हिसाब बराबर करना चाहेगी फाफ डु प्लेसी की आरसीबी...
इससे पहले एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना हुआ था. जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आसानी से हरा दिया था. हालांकि, विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 83 रनों की अच्छी पारी खेली थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी की बदौलत आसान जीत दर्ज की. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हिसाब बराबर करना चाहेगी, लेकिन ईडेन गार्डेन्स में केकेआर को हराना आसान नहीं होगा.
आरसीबी और केकेआर प्वॉइंट्स टेबल में कहां है?
फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयस चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद मुश्किल हैं. यह टीम 7 मैचों में महज 2 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. श्रेयस अय्यर की टीम के 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. बहरहाल, आज अगर कोलकाता नाइट राइडर्स जीतने में कामयाब रहती है तो फिर से प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज हो जाएगी. हालांकि, इस जीत के बावजूद केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 10-10 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट बेहतर है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: '...सॉरी सर नहीं कह पाऊंगी', धोनी के लिए इमोशनल हुईं शिवम दुबे की वाइफ अंजुम खान
DC vs SRH: मैच के दौरान अपने ही गेंदबाज पर भड़के रिकी पोंटिंग, जानें क्यों निकाला गुस्सा