KKR vs LSG Inning Report: ईकाना स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 236 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रनों का स्कोर बनाया. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनर सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए. सुनील नरेन ने 39 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 7 छक्के जड़े.
फिल साल्ट और सुनील नरेन की तूफानी शुरूआत...
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत शानदार रही. इस टीम के ओपनर फिल साल्ट और सुनील नरेन ने तूफानी शुरूआत दी. फिल साल्ट और सुनील नरेन ने 4.2 ओवर में 61 रन जोड़े. फिल साल्ट 14 गेंदों पर 32 रन बनाकर नवीन उल हक का शिकार बने. अंगकृष रघुवंशी ने 26 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. हालांकि, आन्द्रे रसेल सस्ते में पवैलियन लौट गए. आन्द्रे रसेल 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर चलते बने.
रिंकू सिंह 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर 25 रन बनाकर शानदार अंदाज में फिनिश किया.
ऐसा रहा लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाजों का हाल
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए नवीन उल हक सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नवीन उल हक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह चरक को 1-1 कामयाबी मिली.
बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के 10 मैचों में 14 प्वॉइंट्स हैं. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स 10 मैचों में 12 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. लिहाजा, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए यह मैच बेहद अहम है. साथ ही अगर कोलकाता नाइट राइडर्स जीतने में कामयाब रहती है तो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.
ये भी पढ़ें-