नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 20 ओवर में विकेट खोकर 192 रनों का लक्ष्य दिया है. केकेआर के लिए सबसे अधिक ओपनर बल्लेबाज क्रिस लिन ने 41 गेंदों में शानदार 74 रनों की पारी खेली. लिन ने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल है.


लिन के अलावा टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अद्धशतकीय पारी खेलते हुए 43 रन बनाए. कार्तिक ने अपनी पारी में 6 चौके लाए.


आज के मुकाबले में ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. सुनील को मुजीब उर रहमान ने करुण नायर के हाथों कैच कराया.


वहीं रॉबिन उथप्पा ने लिन का बेहतरीन साथ देते हुए टीम के लिए 34 रनों का योगदान दिया. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आंद्रे रसेल सिर्फ 10 रन ही बना पाए. रसेल ने अपनी पारी में दो चौके लगाए. वहीं शुभमन गिल ने नाबाद 10 रन बनाए.


इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीतकर केकेआर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था.


किंग्स की ओर से बरिंदर सरण सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए. सरण ने अपने चार ओवर के स्पेल में 50 रन देकर दो विकेट हासिल किए. बरिंदर के अलावा एंड्र्यू टाय ने भी दो विकेट चटकाए.


वहीं मुजीब उर रहमान और कप्तान अश्विन को एक-एक विकेट मिला.