Kolkata vs Punjab: आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में आज इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और केएल राहुल की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस के मद्देनज़र केकेआर के लिए आज का मुकाबला बेहद अहम है. 


प्वाइंट टेबल में कौन है आगे


भारत में खेले गए आईपीएल 2021 के पहले हाफ में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, लेकिन टूर्नामेंट के यूएई में शिफ्ट होने के बाद से टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप चार में जगह बनाई हुई है. हालांकि, प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए आज का मैच केकेआर के लिए काफी अहम है. इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम फिलहाल 11 मैच में 10 प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. वहीं केएल राहुल की पंजाब किंग्स 11 मैचों में आठ प्वाइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे नंबर पर है. 


कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक है पंजाब का रिकॉर्ड


आईपीएल के इतिहास में जब भी कोलकाता और पंजाब की टीमें आमने-सामने आई हैं तो केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर को 19 मैचों में जीत मिली है. वहीं पंजाब ने सिर्फ 9 मैचों में जीत दर्ज की है. 


पहले हाफ में कोलकाता को मिली थी जीत


आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाज़ी मारी थी. केएल राहुल की टीम इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 123 रन बना सकी थी. इसके बाद इयोन मोर्गन की टीम ने 16.4 ओवर में पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया था. कप्तान मोर्गन ने इस मैच में नाबाद 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.