KKR vs RR: कोलकाता और राजस्थान के बीच हो सकती है कांटे की टक्कर, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
Kolkata vs Rajasthan: आज का दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. जानिए इस मैच में किसका पलड़ा भारी है.

Kolkata vs Rajasthan: आज का दूसरा मुकाबला इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच शारजाह में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. प्लेऑफ के मद्देनज़र केकेआर के लिए यह मुकाबला काफी अहम है, इसीलिए इस मैच को इयोन मोर्गन की टीम के लिए करो या मरो मुकाबला कहा जा रहा है.
जानिए हेड टू हेड में कौन है आगे
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता और राजस्थान के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ये दोनों टीमें अब तक 23 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान कोलकाता को 12 मैचों में जीत मिली हैं. वहीं राजस्थान ने 11 मैच जीते हैं. आज के मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
पहले हाफ में राजस्थान ने मारी थी बाज़ी
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो संजू सैमसन की टीम ने बाज़ी मारी थी. उस मैच में केकेआर की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 133 रन ही बना सकी थी. इसके जवाब में राजस्थान ने 19वें ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर आसानी से मैच जीत लिया था. राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने नाबाद 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
कोलकाता की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नारेन, शिवम मावी, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती.
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

