KKR vs SRH: आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए आंकड़ो में कौन है आगे
Kolkata vs Hyderabad: आज के दूसरा मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
![KKR vs SRH: आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए आंकड़ो में कौन है आगे kolkata knight riders vs sunrisers hyderabad head to head kkr vs srh statistical preview ipl 2021 match 48 KKR vs SRH: आज के दूसरे मुकाबले में कोलकाता और हैदराबाद की टीमें होंगी आमने-सामने, जानिए आंकड़ो में कौन है आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/28/1fde7093b6df1cb5a040848989f26ba7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kolkata vs Hyderabad: सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. केकेआर के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा. इस मैच में जीत केकेआर को प्लेऑफ की रेस में एक कदम और आगे कर देगी, लेकिन हार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने की सभी संभावनाओं को खत्म कर देगी. वहीं पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैदराबाद की टीम अब केकेआर का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी.
हेड टू हेड में आगे है कोलकाता (Kolkata vs Hyderabad head to head)
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हेड टू हेड में इयोन मोर्गन की टीम का पलड़ा काफी भारी है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान केकेआर को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं हैदराबाद की टीम ने सिर्फ सात मैच जीते हैं.
पहले हाफ में केकेआर को मिली थी जीत
आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तो इयोन मोर्गन की टीम ने बाज़ी मारी थी. दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज़ नितीश राणा उस मैच में केकेआर की जीत के हीरो रहे थे. उन्होंने 56 गेंदो में 80 रनों की पारी खेली थी. कोलकाता ने पहले खेलते हुए उस मैच में 187 रन बनाए थे. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 177 रन ही बना सकी थी. केकेआर ने 10 रनों से मुकाबला जीत लिया था.
कोलकाता का पलड़ा है भारी
इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. केकेआर की टीम वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, सुनील नारेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे कई इनफॉर्म और स्टार खिलाड़ी हैं. वहीं हैदराबाद की टीम पूरी तरह से कप्तान केन विलियमसन पर निर्भर है. टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से युवा और कमज़ोर है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)