इंदौर: कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आईपीएल के 11वें सीजन के 45वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 31 रनों से हरा दिया. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने सुनील नरेन (75) और कप्तान दिनेश कार्तिक (50) के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने अच्छी कोशिश करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 214 रन ही बना सकी और मैच हार गई.
इस जीत के बाद कोलकाता ने पॉइंट्स टेबल में टॉप चार की टीमों में शामिल हो गए. इसके साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
केकेआर का आईपीएल के इतिहास में यह सबसे बड़ा स्कोर भी है. इससे पहले उसने 18 अप्रैल 2008 को आईपीएल के पहले सीजन के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को क्रिस गेल (21) और राहुल की ओपनर बल्लेबाज से तूफानी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट लिए पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 5.4 ओवरों में 57 रन बनाए.
पहले विकेट के बाद मयंक अग्रवाल भी बिना खाता खोले बिना आउट हो गए. वहीं केएल राहुल दूसरे छोर तेजी से रन बटोरते हुए 29 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली.
राहुल के अलावा कप्तान आर अश्विन ने 22 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. वहीं एरॉन फिंच ने 34 रन बनाए. पंजाब के लिए अक्षर पटेल को 19 रनों का योगदान दिया.
कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलताएं मिलीं. वहीं सुनिल नरेन, कुलदीप और पीयूष चावला को एक-एक विकेट मिला.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकआर की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 245 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. यह कोलकाता का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है.
इस मैच में कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने 36 गेंदों में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली. कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं. आंद्रे रसेल ने 14 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की सहायता से 34 रनों की पारी खेली.
पंजाब के लिए एंड्रयू टाय ने चार विकेट लिए. मोहित शर्मा और बरिंदर सिंह शरण ने एक-एक सफलता हासिल की.