नई दिल्ली: आईपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करेगी. दोनों टीम सीजन-11 में दूसरी बार एक दूसरे के साथ भिड़ रही है.


वहीं दिल्ली की टीम इस मुकाबले में नए कप्तान श्रेयष अय्यर के साथ मैदान पर उतर रही है.


इससे पहले खेले गए मुकाबले में दिल्ली को केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकआर को भी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने पिछले मुकाबाले में हार का मूंह देखना पड़ा था.


दिल्ली के नए कप्तान श्रेयष अय्यर ने टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं. टीम में गौतम गंभीर को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. गंभीर की जगह टीम में कॉलिन मुनरो को शामिल किया है जो पारी की शुरुआत करेंगे.


इसके अलवा श्रेयष ने वियज शंकर को आज के मुकाबले में टीम में जगह दी है. विजय को क्रिस मॉरिश की जगह टीम में शामिल किया गया है.


वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी टीम में एक बदलाव किया है. टॉम कुरेन की जगह प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को शामिल किया है.

दोनों टीमें:



दिल्ली डेयरडेविल्स: कॉलिन मुनरो, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर(कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अमित मिश्रा, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ट्रेंट बोल्ट, विजय शंकर, पृथ्वी शॉ और अवेश खान.


कोलकाता नाइट राइडर्स: क्रिस लिन, दिनेश कार्तिक (कप्तान/विकेटकीपर), आंद्रे रसैल, क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नितीश राणा, शिवम मावी, मिचेल जॉनसन और शुभमन गिल.