बायें हाथ की तेज गेंदबाज कोमल झंझाड की शानदार गेंदबाजी के बावजूद बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कोमल ने छह ओवर के अपने पहले स्पैल में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए लेकिन बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को जीत नहीं दिला सकीं.


विदर्भ की कप्तान कोमल की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की टीम 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें ओवर में 11 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. कप्तान हीथर नाइट ने हालांकि 86 गेंद में नाबाद 64 रन की पारी खेलकर 38वें ओवर में टीम का स्कोर आठ विकेट पर 157 रन तक पहुंचाकर टीम को जीत दिला दी.


कोमल के अलावा रीमालक्ष्मी एक्का और स्पिनर तनुजा कंवर ने भी दो-दो विकेट चटकाए.


इससे पहले बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 49 ओवर में 154 रन पर सिमट गई. निचले क्रम की बल्लेबाज मीनू मानी ने टीम की ओर से 27 गेंद में सर्वाधिक 28 रन बनाए.


इंग्लैंड की सबसे सफल गेंदबाज आन्या श्रबसोल रही जिन्होंने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. जार्जिया एल्विस को दो विकेट मिले जबकि सोफी एक्लेस्टोन, लारा मार्श और एलेक्स हार्टली ने एक-एक विकेट हासिल किया.


भारत और इंग्लैंड के बीच अब तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी. तीनों मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही 22, 25 और 28 फरवरी को खेले जाएंगे. यह सीरीज आईसीसी चैंपियनशिप का हिस्सा है.