दक्षिण भारत में लोकप्रिय कर्नाटक प्रीमियर लीग के सातवें सीजन में सट्टेबाजी का नया मामला आया है. कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह जानकारी दी है कि सट्टेबाजों ने दो खिलाड़ियों के साथ संपर्क साधा था.


हालांकि खिलाड़ियों ने सट्टेबाजों के साथ किसी भी तरह से समझौता करने से इंकार कर दिया और फौरन इसकी सूचना एंटी करप्शन यूनिट को दी. खिलाड़ियों के द्वारा दिए गए जानकारी के मुताबित एंटी करप्शन यूनिट की टीम अपनी जांच में जुट गई है.

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधाकर राव ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि राजस्थान के कुछ लोगों ने लीग से जुड़े खिलाड़ियों से संपर्क किया था. एंटी करप्शन यूनिट अभी इसकी जांच कर रही है. जांच की रिपोर्ट के बाद इस पर कोई एक्शन लिया जाएगा.


रिपोर्ट के मुताबिक सट्टेबाजों ने हुबली टाइगर और बीजापुर बुल्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के संपर्क में आए थे. इस मुकबाले में कुछ ऐसी अप्रत्याशित घटनाएं हुई जिसकी वजह से सट्टेबाजी को लेकर शक पैदा हुआ.


16 अगस्त को खेले गए इस मुकाबले में हुबली टाइगर ने बीजापुर बुल्स को चार विकेट से हराया था.